केंद्रीय विद्यालय कॉन्सिवास रेवाड़ी
हिंदी पखवाड़ा आयोजन 2020-2021
दिनांक 11 सितंबर से 25 सितंबर 2020
कार्यक्रम सूची
दिनांक कार्यक्रम।
11.9.20। उद्घाटन समारोह
1. दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना
2. हिंदी के महत्व पर भाषण। (सृष्टि, 10ब)
3. कविता पाठ (कोमल ,9A )
4. हिंदी गीत। (पार्थ, 7ब)
5. प्राचार्य द्वारा संबोधन
6. धन्यवाद ज्ञापन
19.9.2020 1. निबंध लेखन प्रतियोगिता (कक्षा 9 से 12)
(विषय - वर्तमान में हिंदी भाषा की स्थिति,250शब्दों मे)
2. नारा लेखन (कक्षा छठी से आठवीं)।
(श्रीमती पूनम यादव व श्री चन्द्र शेखर यादव)
21.9.20 .आशु भाषण
प्रतियोगिता
(श्री भरत लाल मीणा, श्री लक्ष्मण )
22.09.20. वाद- विवाद प्रतियोगिता
(विषय- किसी राष्ट्र के विकास के लिए एक राष्ट्र भाषा आवश्यक,पक्ष व विपक्ष में विचार)
( श्री लक्ष्मण, श्रीमती पूनम यादव)
23.9.20 राजभाषा हिन्दी प्रश्नोत्तरी ( शिक्षक गण हेतु)
(श्री लक्ष्मण, श्री सी. एस यादव, श्रीमती पूनम ,श्री बी. एल मीणा)
23.09.20 चित्रकला प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 12,)
( श्रीमती बरखा सिंह, श्रीमती पूनम यादव)
24.09.20 1. काव्य पाठ प्रतियोगिता
(श्रीमती पूनम यादव, श्री चन्द्र शेखर यादव)
25.9.20 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं समापन समारोह
( श्री लक्ष्मण, श्री चंद्रशेखर यादव,श्रीमती पूनम यादव, श्री भरत लाल मीणा)
प्रतियोगिताओं के संबंध में विद्यार्थियों के लिए सामान्य निर्देश:
1. विद्यार्थी हिंदी पखवाड़े की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
2. निबंध लेखन प्रतियोगिता में (कक्षा 9 से 12)के विद्यार्थी 'वर्तमान में हिंदी भाषा की स्थिति' पर 250 शब्दों में निबंध लिखकर अपने कक्षा अध्यापक को भेजेंगे।
3. नारा लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थी हिंदी भाषा से संबंधित नारा लिखकर अपने कक्षा अध्यापक को भेजेंगे ।
4. कविता पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थी देशभक्ति की कविताओं का काव्य पाठ करेंगे। उसका वीडियो बनाकर कक्षा अध्यापक को व्हाट्सएप करेंगे। कविता की अवधि अधिकतम 2 मिनट होगी।
5. 'चित्रकला प्रतियोगिता' में विद्यार्थी हिंदी के महान साहित्यकारो, कवियों, लेखकों व कवयित्रियों के चित्र बनाकर अपने कक्षा अध्यापक को व्हाट्सएप करेंगे।
(सभी कक्षा अध्यापक( उपरोक्त सभी गतिविधियों की)अपनी - अपनी कक्षा की सर्वश्रेष्ठ तीन - तीन प्रतिलिपि प्रतियोगिता के संयोजक को भेजेंगे।)
6. आशुभाषण , वाद विवाद वह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन होगा।